कोरोना की चौथी लहर की मुंबई में पहली एंट्री! नए वेरिएंट XE और Kappa का सामने आया ताजा मामला
मुंबई में कप्पा और एक्सई नए वेरिएंट के एक एक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक्सपर्ट्स ने चौथी लहर की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।;
दुनिया के कई देशों में मिले ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट XE ने भारत में दस्तक दे दी है। आर्थिक राजधानी मुंबई में कप्पा और एक्सई नए वेरिएंट के एक एक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक्सपर्ट्स ने चौथी लहर की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। संक्रमण का पहला केस बुधवार को मुंबई में दर्ज हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में आज कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई और कप्पा के एक-एक नए मामले सामने आए हैं। देश में XE वेरिएंट का पहला मामला मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 376 टेस्टिंग की गई थी। इसमें से 230 सैंपल मुंबई से थे और 228 केस ओमिक्रॉन के मिली और एक केस एक्सई और एक केस कप्पा वेरिएंट का मिला।
बता दें कि इसे पहले कोरोना की चौथी लहर को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई थी। एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया था कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, XE वेरिएंट 10 गुना तेजी से फैलता है। अभी हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि कोरोना का नया वेरिएंट एक्सई नाम का है, जो ओमिक्रॉन के बीए.2 के सब वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। ये सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट माना जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दे कि BA.1 और BA.2 से मिलकर बने नए वेरिएंट का सबसे पहला ममला 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था। कोविड-19 के नए नए वेरिएंट कई देशों में पाए जा रहे हैं। अब तक 600 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अभी भी हम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।