Mukesh Ambani Antilia Case: NIA ने मुंबई पुलिस ऑफिसर सचिन वझे को किया गिरफ्तार
चिन वझे को शनिवार एनआइए के मुंबई स्थित कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ठाणे के सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद सचिन वझे एनआइए के ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।;
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कार्पियो मिलने के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआइ) सचिन वझे को गिरफ्तार किया है। सचिन वझे को शनिवार एनआइए के मुंबई स्थित कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ठाणे के सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद सचिन वझे एनआइए के ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।
सत्र न्यायालय ने सचिन वझे की अग्रिम जमानत याचिका ठुकराते हुए कहा था कि पहली नजर में उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत दिख रहे हैं। ऐसे में उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती। अग्रिम जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद सचिन वझे शनिवार सुबह 11 बजे एनआईए कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे लंबी पूछताछ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन वझे कई सवालों के जवाब देते समय बेहद असहज नजर आए। उनके सामने कई सवाल दस्तावेजों के साथ रखे गए, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। देर रात खबर आई कि सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वझे के खिलाफ गंभीर आरोप
इससे पहले सत्र न्यायालय ने भी सचिन वझे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए माना था कि उनके खिलाफ लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। न्यायालय ने कहा कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आरोप भारतीय दंड संहिता की 302 (हत्या), 120बी (आपराधिक साजिश) एवं 201 (सुबूत मिटाने) जैसी गंभीर धाराओं के तहत लगाए गए हैं। मनसुख हिरेन 27-28 फरवरी को याचिकाकर्ता के साथ थे। ऐसे में सचिन वझे को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है।
ये है मामला
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को संदिग्ध स्कार्पियो कार से जिलेटिन की छड़े बरामद हुई थीं। घटना के बाद स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन सामने आया, लेकिन एक सप्ताह बाद ही उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनसुख की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उक्त स्कार्पियो कार पिछले चार महीने से API सचिन वझे ही चला रहा था। उन्होंने सचिन वझे पर ही हत्या का शक जाहिर किया है।