NIA की गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दिल्ली समेत कई राज्यों में मारे छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टरों और उनके साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने सोमवार को देश के कई राज्यों में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की।;

Update: 2022-09-12 03:46 GMT

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टरों और उनके साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने सोमवार को देश के कई राज्यों में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में वे टॉप गैंग राडार पर हैं, जो भारत में, जेलों में या विदेश में बैठकर ऑपरेट कर रहे हैं। एनआईए ने ये छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में की है।

पिछली कुछ जांचों में खासकर पंजाब के गैंगस्टरों की आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों से सांठगांठ का मामला सामने आया था, इसके बाद एनआईए ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लू ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टरों की सूची तैयार की थी। और फिर 60 जगहों पर छापेमारी की हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने गैंगस्टरों और उनके गैंग पर कार्रवाई के लिए पूरा डोजियर तैयार किया है। यह कार्रवाई टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल बदमाशों के खिलाफ की जा रही है। एनआईए ने ये छापेमारी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में की है। हाल ही में एनआईए ने नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। इन पर यूएपीए की धारा लगाई गई है।

Tags:    

Similar News