NIA Raid: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में NIA का एक्शन, 15 ठिकानों पर छापामारी

NIA Raid: खालिस्तानी नेटवर्क का भारत से नामोनिशान मिटाने के लिए एनआईए (NIA) लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिनों पहले भी एनआईए की तरफ से कई राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इसी कड़ी में आज बुधवार को भी पंजाब और हरियाणा में लगभग 15 जगहों पर एनआईए की छापेमारी की गई है।;

Update: 2023-11-22 11:17 GMT

NIA Raid In Haryana And Punjab: खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एनआईए (NIA) लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर से एनआईए की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल पंजाब और हरियाणा की करीब 15 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है। खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए की तरफ से रेड मारी जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी खालिस्तान चरमपंथी और प्रतिबंधित 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ आतंकी मामला दर्ज करने के बाद की है।

SFJ से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी पंजाब में गैरकानूनी एसोसिएशन, सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी द्वारा एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी देने वाले वीडियो को लेकर पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज करने के दो दिन बाद हुई है।

पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज

एनआईए ने खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया।

पन्नू ने वीडियो जारी कर दी थी धमकी

बता दें कि 4 नवंबर को एक वीडियो जारी कर पन्नू ने सिखों से 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान नहीं भरने के लिए कहा था। उन्होंने दावा किया था कि अगर वे एयर इंडिया के विमानों से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा होगा। साथ ही गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया को दुनिया में कहीं भी काम नहीं करने देने की भी धमकी दी।

जानें कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू

बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में अमृतसर में हुआ था। गुरपतवंत सिंह एक साधारण पृष्ठभूमि से है। उसके पिता मोहिंदर सिंह पहले पंजाब राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के लिए काम करते थे, जबकि उनकी मां का नाम अमरजीत कौर है। पन्नू का एक भाई भी है, जिसका नाम मगवंत सिंह पन्नू है।

अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश नाकाम की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम किया था। कथित तौर पर भारत की ओर से रची पन्नू को मारने की साजिश रची जा रही थी और इसके जरिए पन्नू को निशाना बनाया जाना था।  रिपोर्ट्स में यह भी बताया कि अमेरिकी सरकार ने भारत के इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भारत को 'चेतावनी जारी' की थी।

ये भी पढ़ें:- Uttarkashi Tunnel Collapse Updates: कल सिलक्यारा सुरंग से बाहर आ जाएंगे 41 मजदूर!, जानें अब तक कहां पहुंची रेस्क्यू टीम

Tags:    

Similar News