प्रतिबंधित PFI पर NIA पर फिर बड़ी कार्रवाई, केरल में एक साथ 56 जगहों पर रेड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेताओं को निशाना बनाते हुए गुरुवार तड़के पूरे केरल में 56 स्थानों पर छापा मारा है।;
सितंबर में पीएफआई (PFI) के खिलाफ एनआईए (NIA) ने कड़ी कार्रवाई की थी और अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के यहां छापा मारा गया है। आज तड़के सुबह 56 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। केंद्र सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी ऐसी खबरें आईं कि पीएफआई के लोग अलग-अलग संगठन बनाकर अपने भारत विरोधी एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेताओं को निशाना बनाते हुए गुरुवार तड़के पूरे केरल में 56 स्थानों पर छापा मारा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी पीएफआई नेताओं के संगठन को किसी और नाम से पुनर्गठित करने की योजना के मद्देनजर की गई है। ये भारत के खिलाफ नाम बदलकर संगठन के द्वारा काम कर रहे हैं।
एनआईए ने जिन 56 जगहों पर छापा मारा है, उसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम जिले भी शामिल हैं। एजेंसी को सूचना मिली थी कि केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद संगठन ने गुप्त रूप से अपना अभियान चला रहा है। एजेंसी ने एर्नाकुलम में 8 जगहों पर, अलप्पुझा और मलप्पुरम में 4-4 जगहों पर और तिरुवनंतपुरम में 3 जगहों पर रेड मारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल सितंबर में पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने तमाम सबूतों को देखते हुए संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी ऐसी खबरें आईं कि पीएफआई के लोग अलग संगठन बनाकर अपने भारत विरोधी एजेंडे को जारी रखे हुए हैं। इस बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पीएफआई के लोगों और उनके ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी करने का फैसला किया गया। संभावना है कि ये रेड काफी लंबी चल सकती है।