Union Budget 2022 : MSME Sector की रेंटिंग में सुधार के लिए 6,000 करोड़ रुपये होगा आवंटित, जानिए पहले कितना मिला?
छोटे उद्योग को क्रेडिट गारंटी स्कीम (Credit Guarantee Scheme) से मदद दी जाएगी। उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल जैसे एमएसएमई को आपस में जोड़ा जाएगा।;
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022 (Union Budget) में एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) के लिए कई घोषणाएं की हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022 पढ़ते हुए इससे संबंधित घोषणाएं की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा। छोटे उद्योग को क्रेडिट गारंटी स्कीम (Credit Guarantee Scheme) से मदद दी जाएगी। उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल जैसे एमएसएमई को आपस में जोड़ा जाएगा। जी-सी, बी-सी और बी-बी सेवाएं (G-C, B-C & B-B services) प्रदान करने वाले लाइव ऑर्गेनिक डेटाबेस वाले पोर्टल के रूप में भी कार्य करेंगे।
2021-22 के आम बजट में एमएसएमई सेक्टर को इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बढ़ावा देने के लिए 15700 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। बजट सत्र 2020-21 के बजट की बात करें तो एमएसएमई को 7572 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इसी तरह 2020 के बजट में इंडस्ट्री और कॉमर्स के विस्तार के लिए 27300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इससे एमएसएमई को भी सुधार में मदद मिली थी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्थिक विकास दर 9.27 फीसद रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 8.0-8.5 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है।