विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कमलनाथ के बयान पर कही ये बात

नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारे सहयोगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कोई दिक्कत नहीं है।;

Update: 2022-12-31 14:45 GMT

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। चुनाव से पहले ही विपक्षी एकता और प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बातचीत तेज हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारे सहयोगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी सभी पार्टियां अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं। विपक्षी दल की बैठक के बाद नाम तय कर लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने अपनी बातों को फिर से दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के नाम पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वे दावेदार नहीं हैं। दरअसल भाजपा विरोधी दल के सभी पार्टियों को एकजुट करने की इच्छा जताई है।

बता दे कि करीब पांच माह पहले नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से गठबंधन कर लिया था। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री चेहरे के लिए राहुल गांधी के नाम पर हमें कोई दिक्कत नहीं है। पीएम पद के लिए विपक्षी दल के साथ बैठक कर आपस में बातचीत कर एकजुट होने की जरूरत है। साथ ही बैठक कर पार्टी में चर्चा की जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम करना सबका अपना काम है। पार्टी के काम से कोई मतलब नहीं है। जैसे ही पार्टी के लोग कामों से फ्री हो जाएंगे, तब बैठक बुला कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।  एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान में कहा था कि 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी होंगे।

Tags:    

Similar News