सीएम बनते ही नीतीश कुमार ने बिहार से की मन की बात, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बीजेपी पर जोरदार निशाना

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (RJD Chief Tejashwi Yadav) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। दोनों नेताओं ने शपथ लेने के बाद राज्य और विपक्षी दल बीजेपी को लेकर मन की बात सरकार बनने के बाद पहली बार की।;

Update: 2022-08-10 11:33 GMT

बिहार के पटना में बुधवार को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान (Governor phagu Chauhan at Raj Bhavan) ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राज्य के आठवें सीएम के तौर पर शपथ दिलाई और वहीं आरजेडी चीफ तेजस्वी यादव (RJD Chief Tejashwi Yadav) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। दोनों नेताओं ने शपथ लेने के बाद राज्य और विपक्षी दल बीजेपी को लेकर मन की बात के तहत सरकार बनने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी।

बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था। वहीं बीजेपी के दावे पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें पांच बार बिहार का सीएम बनाया और कहा कि वह सीएम पद नहीं चाहते थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं सीएम नहीं बनना चाहता था। बीजेपी ने जोर दिया था तो इसलिए मैंने जिम्मेदारी को संभाला। आगे कहा कि बीजेपी को छोड़ने का फैसला भी पार्टी ने साथ ही में लिया। साल 2024 तक मैं रहूं या न रहूं। वे कह सकते हैं कि जो वे चाहते हैं। लेकिन मैं साल 2014 के अंदर नहीं जीऊंगा।

नीतीश कुमार से बातचीत के दौरान 2024 की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह पीएम पद के दावेदार नहीं है। जेडीयू सुप्रीमो ने कहा कि मैं 2024 में पूरा विपक्ष एकजुट हो। वो जो 2014 में सत्ता में आए, क्या वे 2014 में जीतेंगे। ऐसे में पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा। मैं ऐसे किसी भी पद के लिए दावेदार नहीं हूं।

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक तनाव को फैलाने की कोशिश कर रही थी और यही पार्टी क्षेत्रीय दलों को मारने की कोशिश भी कर रही थी। महागठबंधन मजबूत है क्योंकि बीजेपी अब सिर्फ विधानसभा में विपक्ष है। यह मुश्किल फैसला नीतीश कुमार के द्वारा लिया गया, जिसकी जरूरत थी। हमने उन्हें रास्ता दिखाया। हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ रही है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया। हमारी सरकार एक महीने के अंदर युवाओं को बंपर नौकरी देने जा रही है।

Tags:    

Similar News