Pakistan Independence Day: भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर पर भी नहीं बंटी मिठाईयां
जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी दूरी आ गई है। ईद के बाद बुधवार को पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा पर मिठाइयों नहीं बंटी हैं।;
जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी दूरी आ गई है। ईद के बाद बुधवार को पाकिस्तान के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा पर मिठाइयों नहीं बंटी हैं।
एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षाबलों और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच मिठाइयों नहीं बंटी हैं। इससे पहले बीएसएफ ने ईद के मौके पर मिठाई की पेशकश की थी लेकिन पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया।
No exchange of sweets between Border Security Force and Pakistani Rangers at Attari-Wagah border on the occasion of Pakistan Independence Day. pic.twitter.com/wQog6vwd06
— ANI (@ANI) August 14, 2019
बता दें कि इससे पहले ईद के मौके अटारी-वाघा वॉर्डर पर शुभकामनाएं और मिठाइयों नहीं दी गईं। यह पहली बार है कि हाल के दिनों में कश्मीर मुद्दे पर इतनी बात बढ़ गई।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि भारतीय पक्ष ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के हालिया उल्लंघन के कारण पाकिस्तान रेंजर्स से मिठाई लेने या देने से इनकार कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App