जम्मू-कश्मीर : बौखलाए आतंकियों ने पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों को मौत के घाट उतारा
कुलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया ये हमला उस वक्त हुआ जब यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद कश्मीर के दौरे पर हैं। सांसदों के इस दौरे के कारण घाटी की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है जिससे आतंकी बौखला गए हैं और लगतार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।;
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य देने वाले अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से आतंकियों में बौखलाहट साफ देखी जा रही है। मंगलवार शाम को आतंकियों ने 5 मजदूरों की हत्या कर दी। आतंकियों के हमले में 1 मजदूर घायल भी हुआ है। धारा 370 के हटाए जाने के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
कुलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया ये हमला उस वक्त हुआ जब यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद कश्मीर के दौरे पर हैं। सांसदों के इस दौरे के कारण घाटी की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है जिससे आतंकी बौखला गए हैं और लगतार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
#UPDATE Jammu and Kashmir Police sources: Security forces have cordoned the area and a massive search operation is going on there. Additional security forces have been called in. Labourers killed by terrorists were believed to be from West Bengal and were working as daily wagers. https://t.co/KmYZ1G93ao
— ANI (@ANI) October 29, 2019
आतंकियों की इस नापाक हरकत के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अगरे 48 घंटे का हाईअलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, आतंकी न सिर्फ कश्मीर में बल्कि दिल्ली में भी बड़ा हमला करने के फिराक में हैं। वह दिल्ली स्थित बड़े सरकारी भवनों को निशाना बनाकर उड़ाना चाहते हैं।
आतंकी वारदातों के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर जिन इलाकों में बाहरी मजदूरों की संख्या अधिक है वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पिछले दिनों श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी। इसलिए पत्थरबाजों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही।
5 गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या करने के कुछ दिन पहले आतंकियों ने सेब लदे दो ट्रकों में आग लगा दी और उसके ड्राइवर को गोली मार दी थी। इसी महीने सोपोर में भी सेब से भरे ट्रक में आग लगा दी गई। लगातार निशाना बनाए जाने से सेब ट्रक चालक डरे हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App