अब घरेलू उड़ानों पर भी रोक, कार्गो पर प्रतिबंध नहीं

कल रात 12 बजे से देशभर की घरेलू विमान सेवाओं को 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-23 13:01 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (COVID 19) के संक्रमण के फैलाव को रोकने देशभर में ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने के बाद केंद्र सरकार ने अब घरेलू विमान सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। कल रात 12 बजे से देशभर की घरेलू विमान सेवाओं को 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा। कार्गो विमान के परिचालन में यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। बता दें कि देश में रोजाना 7 हजार विमानों से करीब दस लाख लोग सफर करते हैं।

इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने अपने बयान में कहा है कि कार्गो विमानों के संचालन के लिए घरेलू या विदेशी एयर आपरेटरों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

कोरोना वायरस से अब तक देश में 9 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 434 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में ही 50 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। महामारी से बचने के लिए दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में लाॅकडाउन हैं।

Tags:    

Similar News