PM Modi की देशभर के लोगों से अपील, गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का बनें हिस्सा

Cleanliness Drive: गांधी जयंती से पहले 1 अक्टूबर को देश में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।;

Update: 2023-09-29 06:41 GMT

Cleanliness Drive: 1 अक्टूबर को देश में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए शुक्रवार यानी आज कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसमें हर प्रयास मायने रखता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिक अपने शहर के नदी, नाले पार्क समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई करें।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आएं। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस नेक प्रयास में शामिल हों।

मन की बात में भी पीएम ने किया था जिक्र

इससे पहले मन की बात (Man Ki Baat) के 105वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 1 अक्टूबर को स्वच्छता पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में मदद करें। पीएम ने कहा कि एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' अभियान गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक बड़ा स्वच्छता अभियान है। यह पहल 'स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा' 2023 अभियान की एक कड़ी है।

एक पोर्टल भी बनाया गया

लोगों की मदद करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है। यह लोगों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी लेने के लिए भी आमंत्रित करेगा। साथ ही, लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फोटो क्लिक कर सकते हैं और उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले 2021 में, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत के शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 को लॉन्च किया था।

Tags:    

Similar News