Odisha: स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, ASI ने मारी थी गोली
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आज सवा 12 बजे ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर ASI द्वारा उनके सीने पर गोली मारी गई थी।;
ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा दास को गोली मार दी गई। झारसुगुड़ा के विधायक रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर मौजूद थे, जहां एक पुलिसकर्मी ने उनके सीने पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दास को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी का नाम गोपाल दास बताया गया है, जो कि एएसआई पद पर तैनात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ब्रजराजनगर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही कार से नीचे उतरे, एएसआई गोपाल दास ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियोंं ने तुरंत आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया। साथ ही, गंभीर रूप से घायल स्वास्थ्य मंत्री को भी अस्पताल ले जाया गया। अभी तक उनकी हालत की जानकारी नहीं दी गई है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर विरोध करना शुरू कर दिया है।
मंत्री को भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की हालत बेहद गंभीर है, जिसके चलते उन्हें एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी चल रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास से मिलने भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल पहुंचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की हुई मौत
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्हें एयरलिफ्ट कर ओडिशा से भुवनेश्वर इलाज के लिए लाया गया था। जहां अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।