Odisha Cabinet: ओडिशा में 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में किया शामिल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
ओडिशा में रविवार को नए मंत्रियों ने शपथ ली और 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।;
ओडिशा (Odisha) में नवीन पटनायक कैबिनेट (Chief Minister Naveen Patnaik) में रविवार को नए मंत्रियों ने शपथ ली और 13 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जबकि आठ विधायकों को राज्य मंत्री दिया गया है। 4 जून को फेरबदल के ऐलान के साथ ही सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा दिया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी 20 मंत्रियों को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा। जिसके बाद अब 13 विधायकों को कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया है। जबकि आठ को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई है। जगन्नाथ सारका कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पहले विधायक हैं। दो बार के विधायक को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन मिला है।
भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में आयोजित समारोह में बीजद विधायक जगन्नाथ सरका, निरंजन पुजारी और आरपी स्वैन उन 13 विधायकों में शामिल थे, जिन्हें राज्यपाल गणेशी लाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें तीन महिला विधायकों प्रमिला मलिक, उषा देवी और तुकुनी साहू को कैबिनेट में शामिल किया गया है। बीजेडी का कहना है कि आदिवासी नेता सारका ने सबसे पहले शपथ ली थी। क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर रखा गया है।