Rourkela: ओडिशा के राउरकेला में डायरिया का कहर, 5 की मौत, 120 से ज्यादा बीमार

Rourkela: राउरकेला में डायरिया के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है।;

Update: 2023-12-17 08:58 GMT

Rourkela: ओडिशा के राउरकेला में डायरिया कहर बरपा रहा है। यहां डायरिया से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर से ही डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे थे और देखते ही देखते इन मरीजों की संख्या बढ़ती गई। पिछले दो दिनों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों की पहचान ग्लोसन सामंता, नैन्सी दुबे, फुलाटोली गौड़ा और अहल्या नाइक शहर के पानपोष और उदित नगर के रहने वाले थे।

दरअसल, पानपोष, उदित नगर, छेंड समेत कई अन्य स्थानों और बाहरी इलाकों से डायरिया के मामले सामने आए हैं। सुंदरगढ़ के वैज्ञानिकों ने शनिवार को परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित किए थे। इसके अलावा स्थिति का जायजा लेने के लिए डायरिया के मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों और पैरमेडिक्स के साथ भुवनेश्वर से दो सदस्य टीम राउरकेला भेजी गई है। 

निगम आयुक्त डॉ. शुभंकर महापात्र ने दी जानकारी 

राउरकेला नगर निगम के आयुक्त डॉ. शुभंकर महापात्र के अनुसार, शहर में जो डायरिया के मामले सामने आए हैं, उनका अभी तक कोई स्रोत नहीं मिला है। नगर निगम की ओर से जल शुद्धिकरण और स्वच्छता का काम शुरू कर दिया है। इसे रोकने के लिए आगे उपाय किए जा रहे हैं। 

सुंदरगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी धरणी रंजन सत्पथी ने कहा कि ज्यादातर मरीज राउरकेला से हैं। उन्होंने कहा कि डायरिया फैलने का सबसे संभावित कारण जल प्रदूषित प्रतीत होता है।

राउरकेला शहर के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 12 टीमें दवा बांट रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निकाय की 6 टीमें और स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें भी दवा वितरित करने और पीने के पानी की जांच करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:- Heart Attack के खतरे को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके, स्वास्थ्य के लिए होगा फायदेमंद

Tags:    

Similar News