ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, सबसे अमीर मंत्रियों में होती थी गिनती, 90 गाड़ियों के थे मालिक
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। नव किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी।;
ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (Health Minister Nab Kishore Das) का इलाज के दौरान निधन हो गया है। नव किशोर दास (Nab Kishore Das Death) को रविवार (29 जनवरी) को दिन में एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें राजधानी भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।
वहीं, मंत्री के निधन पर अपोलो अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री के सीने में बाईं तरफ गोली लगी थी। यहां अपोलो में डॉ. देवाशीष नायक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका इलाज किया और ऑपरेशन किया। ऑपरेशन करने पर पता चला कि सिर्फ एक गोली शरीर में घुसी और बाहर निकल गई, जिससे हार्ट और बाएं फेफड़े को नुकसान पहुंचा था। काफी इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी। डॉक्टर्स ने आगे कहा मंत्री के हार्ट की पंपिंग सुधारने के लिए जरूरी इलाज किया गया।
उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेडी (BJD) में शामिल हुए नब दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसा बड़ा विभाग सौंपा था। उनकी पहचान नवीन पटनायक मंत्रिमंडल के मजबूत चेहरों में से एक थी। यही नहीं नब दास की गिनती नवीन पटनायक सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में होती हैं। वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे।
2019 के चुनाव में घोषित संपत्ति के हिसाब से उनके पास 25 करोड़ रुपये की 80 गाड़ियां हैं। नब किशोर दास के पास 80 वाहनों में मर्सिडीज बेंज भी शामिल है। जिसकी कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। पिछले साल उन्होंने 60 गाड़ियां खरीदी थी। भुवनेश्वर और संबलपुर सहित विभिन्न शहरों के बैंक खातों में कुल 28.59 लाख रुपये जमा हैं। इतना ही नहीं उनके पास 67.25 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा हैं। यही नहीं उनके पास 1,98,450 रुपये की ज्वैलरी भी हैं। एक रायफल, रिवाल्वर और बंदूक भी है, जिसकी कीमत 1,97,500 रुपए है। इसके अलावा,1.81 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जिसमें 92.3 लाख रुपये की जमीन और 89.2 लाख रुपये की एक इमारत भी शामिल है। नब दास की छवि भले ही पटनायक सरकार में सबसे अमीर मंत्री की रही हो, लेकिन उन्हें समाजसेवी के तौर पर भी जाना जाता था।