Odisha Lightining: ओडिशा में प्राकृतिक आपदा का तांडव, बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, IMD के अपडेट से सहमे लोग

Odisha Natural Disaster: ओडिशा में खराब मौसम (Bad Weather) के कारण लोग सहमे हुए हैं। बीती शनिवार को ओडिशा के छह जिलों में आसमानी बिजली (Sky Lightning) गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। आईएमडी ने भी मौसम को लेकर डरावनी अपडेट दी है।;

Update: 2023-09-03 03:59 GMT

Odisha Natural Disaster: ओडिशा में खराब मौसम (Bad Weather) के कारण लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। बीती शनिवार को ओडिशा में लगातार हो रही बारिश के बीच आसमानी बिजली कड़क रही थी। इस दौरान बिजली गिरने से 6 जिले में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। राज्य के विशेष राहत आयुक्त (Special Relief Commissioner) ने प्राकृतिक आपदा की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली गिरने के कारण अंगुल जिले में एक, बौध में एक, बोलांगीर में दो, जगतसिंहपुर में एक, ढेंकनाल में एक और खोरधा में चार लोगों की मौत हुई है। एसआरसी ने बताया कि खोरधा जिले के 3 लोग घायल भी हो गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने वाली है, ऐसे में लोगों को बेवजह अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है।


Tags:    

Similar News