Odisha Train Accident: घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का एक्सीडेंट, पिकअप वैन से टकराई
ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। आज यानी शनिवार शाम बस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में बस पिकअप वैन से टकरा गई। यह हादसा पश्चिम मेदिनीपुर में हुआ है।;
Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ओडिशा ट्रेन हादसे (Train Accident) में घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। आज यानी शनिवार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में बस पिकअप वैन से टकरा गई। यह हादसा पश्चिम मेदिनीपुर (Paschim Medinipur) में हुआ है। बता दें कि सभी घायलों को बालासोर (Balasore) से कई जिलों में पहुंचाया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे 60 (National Highway 60) पर जाम लग गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिकअप वैन (Pickup Van) और बस की आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों को चोटें आई हैं। ऐसे में कई घायलों को और अधिक चोटें आई हैं। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अलग-अलग जगहों पर भेजना शुरू कर दिया।
शुक्रवार शाम हुआ बड़ा हादसा
बता दें कि कल यानी शुक्रवार रात ओडिशा (Odisha) ट्रेन हादसे (Train Accident) से लोगों की रूह तक कांप गई है। ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए इस ट्रेन हादसे में अब-तक कुल 288 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस और जांच कमेटी लगातार हादसे का कारण तलाशने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा सिग्नल फेल्योर (Signal Failure) के कारण हुआ है।
इतने पैसेंजर थे ट्रेन में सवार
रेलवे ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुल 21 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि तीन डिब्बे छिटककर डाउन लाइन पर चले गए। हादसे के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1257 पैसेंजर ने टिकट बुक कराए थे। वहीं, यशवंतपुर एक्सप्रेस में कुल 1039 यात्रियों के रिजर्वेशन थे।
ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: विस्तार से समझिए हादसे की Inside Story, इतने पैसेंजर थे सवार