Odisha Train Accident: 90 ट्रेन रद्द, 46 के मार्ग में परिवर्तन, लिस्ट देख यात्रा करें
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए तकरीबन 90 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) कर दिया है और 46 को डायवर्ट किया है। जानें किन ट्रेनों पर हुआ असर...;
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए तकरीबन 90 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) कर दिया है, जबकि 46 ट्रेनों के रूट में बदलाव (Divert) किया गया है। वहीं, 11 ट्रेनों को उनकी मंजिल से पहले ही रोक दिया है। रेल दुर्घटना की वजह से ज्यादातर प्रभावित ट्रेन दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से संबंध रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण रेल हादसे में अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कई लोग घायल हैं।
इन ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव
रेलवे के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 3 जून से शुरू होने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है। इसने 4 जून से शुरू होने वाली पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया है। साथ ही, रंगापारा नॉर्थ से चलने वाली रंगापारा नॉर्थ-ईरोड सुपरफास्ट स्पेशल, 6 जून को गुवाहाटी से रवाना होने वाली गुवाहाटी-श्री एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस, कामाख्या-एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लग गया है। यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) 7 जून को गंतव्य के लिए चलेगी। साथ ही, चार जून को चेन्नई से सुबह सात बजे रवाना होने वाली डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे के मुताबिक, 11 ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है। रेलवे ने लोगों के परिजनों को ले जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं।
Also Read: Odisha Train Accident: घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का एक्सीडेंट, पिकअप वैन से टकराई
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा खुलासा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ट्रेन दुर्घटना के बाद आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बालासोर में हादसे के दौरान ट्रैक पर 3 ट्रेन नहीं था, बल्कि चार ट्रेनें थीं। इस हादसे में चौथी ट्रेन के इंजन पर भी काफी असर पड़ा है। उसको भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।