Odisha Train Accident: रेल हादसों के बाद शास्त्री-नीतीश समेत इन मंत्रियों ने छोड़ा था पद, देखें

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने देश को झकझोर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विपक्षी दल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं, किस रेल मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान हुई दुर्घटनाओं के बाद इस्तीफा दे दिया था।;

Update: 2023-06-04 11:19 GMT

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने देश को झकझोर दिया है। एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि बालासोर में ट्रेन हादसे को हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। क्या नैतिकता के आधार पर ऊंचे पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही तय नहीं की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की तरह नैतिक रास्ते का पालन करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं, किस रेल मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान हुई दुर्घटनाओं के बाद इस्तीफा दे दिया था।

लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था इस्तीफा

साल 1956 में तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने तमिलनाडु में अरियालुर रेल हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी ली थी, जिसमें लगभग 142 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके लिए पीएम जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने शास्त्री की तारीफ भी की थी। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री की लोकप्रियता में भी इजाफा हो गया था। उनको दूसरे मंत्रालय का कार्यभार भी सौंपा गया था और आखिर में वे भारत के पीएम भी बने थे।

नीतीश कुमार भी हैं लिस्ट में शामिल

रेल मंत्री से दूसरा इस्तीफा लाल बहादुर शास्त्री के जाने के 43 साल बाद आया। वर्ष 1999 में, असम में गैसल ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसके बाद तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस हादसे में 290 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, 2001 में एक बार फिर नीतीश को रेल मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। इस पद पर वह साल 2004 तक रहे थे। ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से पूछे सात बड़े सवाल। पढ़े यहां पर...

Also Read: Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे को लेकर SC में PIL दाखिल, याचिका में की ये मांग

ममता बनर्जी ने भी ली थी नैतिक जिम्मेदारी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साल 2000 में रेल मंत्री रहते हुए दो ट्रेन हादसों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी ने उनका इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था और उन्हीं को कार्यभार सौंपा गया था।

सुरेश प्रभु ने भी पद छोड़ दिया था

साल 2016 में, सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने 23 अगस्त, 2017 को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। उनके कार्यकाल के दौरान दो ट्रेन कैफियत एक्सप्रेस और पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की नैतिक जिम्मेदारी ली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें रूकने के लिए कहा था, लेकिन प्रभु ने अगले महीने ही पद छोड़ दिया था। 

Tags:    

Similar News