LPG Price Hike: फेस्टिव सीजन से पहले महंगाई का बड़ा झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price Increased: फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर क्या हुआ असर...;

Update: 2023-10-01 03:06 GMT

LPG Cylinder Price Increased: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में त्योहारी सीजन होने के बावजूद लोगों को महंगाई को बड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर ( LPG cylinder ) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 1 अक्टूबर यानी आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी

1 सितंबर 2023 को ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कमी की थी। उसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के की कीमत 1522.50 रुपये हो गई थी। बता दें कि 19 किलो वाला गैस सिलेंडर कमर्शियल गैस सिलेंडर के तहत आता है। आज से इसमें 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कोलकाता में 203.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मुंबई में 202 रुपये की वृद्धि की गई है।

घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों पर नहीं दिखेगा असर

देश के महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। दिल्ली सहित देश के महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उतनी ही कीमत चुकानी होगी, जितनी उन्होंने सितंबर के महीने में चुकाई थी। 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी की थी। इसके बाद से इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। कीमते स्थिर बनी हुईं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर माह में गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिलेगी। 

Tags:    

Similar News