ओपी राजभर बोले भाजपा सरकार में बेटी बचेंगी नहीं सिर्फ जलेगी, 10 दिन के भीतर दिया जाए बेटियों को शस्त्र लाइसेंस

विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मांग करती है उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को शस्त्र लाइसेंस देने की घोषणा करें।;

Update: 2020-10-02 10:03 GMT

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रेसिडेंट और जहूराबाद से विधायक ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से लड़कियों को 10 दिन में शास्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की है।

विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मांग करती है उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को शस्त्र लाइसेंस देने की घोषणा करें और महिलाओं द्वारा शस्त्र लाइसेंस आवेदन करने पर 10 दिन के अंदर लाइसेंस दिलाने का कार्य करें। भाजपा सरकार में बेटी बचेंगी नहीं सिर्फ बेटी जलेगी अब बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं करेगी।

बता दें कि हाथरस कांड को लेकर लागातर विपक्ष योगी सरकार पर तंज कस रहा है। तो वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के बाद टीएमसी सांसदों को भी हाथरस जाने से रोक दिया गया है। टीएमसी के सांसदों और पुलिसकर्मियों में धक्कामुक्की का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कुछ सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश कर रहा था। तभी गांव के बाहर पुलिस ने सांसदों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी सांसदों के बीच एक धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। मीडिया को गांव के बाहर ही रोक दिया है। टीएमसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। 

Tags:    

Similar News