Omicron : देश में ओमिक्रॉन का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में पहली बार सामने आये सर्वाधिक मामले
देशभर में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार 122 लोगों में ओमिक्रॉन पाया गया है। यानी हर घंटे औसतन 5 मरीज मिल रहे हैं।;
देशभर में ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार 122 लोगों में ओमिक्रॉन पाया गया है। यानी हर घंटे औसतन 5 मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या 404 हो गई है। इसमें से 114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 404 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीज (Omicron Patients) हैं। साथ ही 67 दिल्ली में, 38 तेलंगाना में, 34 तमिलनाडु में, 31 कर्नाटक में और गुजरात में 30 मामले की पुष्टि हुई है।
वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए मरीज मिले हैं जबकि 374 की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,516 हो गई है। वही दुनिया भर में यूके, डेनमार्क, कनाडा, नॉर्वे, जर्मनी, अमेरिका, दक्षिण-अफ्रीका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और एस्टोनिया में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। दुनिया के 108 देशों में 1,51,368 मामले सामने आए हैं और 26 मरीजों की मौत (patients died) हुई है।