ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच ओमीस्योर किट से होगी, ICMR ने दी मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की टाटा एमडी चेक आरटी-पीसीआर ओमीस्योर को बीते 30 दिसंबर 2021 को ही मंजूरी मिल गई थी। लेकिन इसकी आज सामने आई है।;

Update: 2022-01-04 06:23 GMT

भारत में कोरोना वायरस और नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच ओमिक्रॉन के संक्रमण की जांच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ओमीस्योर (OmiSure) किट को मंजूरी दे दी है। ओमीस्योर किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की टाटा एमडी चेक आरटी-पीसीआर ओमीस्योर को बीते 30 दिसंबर 2021 को ही मंजूरी मिल गई थी। लेकिन इसकी आज सामने आई है।

ओमीस्योर किट से कैसे होगी जांच और कितनी देर में मिलेगी रिपोर्ट

ओमीस्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट के जैसे ही काम करेगी। ओमिक्रॉन की जांच के लिए इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। इस किट के माध्यम से 15 मिनट के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी। ओमीस्योर से जांच का तरीका अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट जैसा ही है।

देश में ओमिक्रॉन के केसों की संख्या 1800 के पार हुई

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों मरीजों की संख्या 1,892 हो गई है। 568 केसों के साथ महाराष्ट्र राज्य पहले नंबर पर है। वहीं 382 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे स्थान पर केरल राज्य है। 

देश में कोरोन वायरस के 37 हजार से अधिक केस दर्ज

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 हजार 379 नये केस दर्ज किए गए हैं और 124 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 11007 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत हो गया है।

अगर देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो, उनमें भी इजाफा हुआ है। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात की जाए तो, 3,43,06,414 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 124 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या 4,82,017 हो गई है।

Tags:    

Similar News