Coronavirus: राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोनावायरस, 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेट किया गया

कोरोना वायरस (Corona Virus ) जैसी महामारी अब भारत के राष्ट्रपति भवन ( Rashtrapati bhawan) में भी पहुंच गई है।;

Update: 2020-04-21 03:03 GMT

कोरोना वायरस (Corona Virus ) जैसी महामारी अब भारत के राष्ट्रपति भवन ( Rashtrapati bhawan) में भी पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में कोरोना का एक केस मिला है। जिसके बाद गृह सचिव समेत 11 को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में एक COVID-19 पॉजिटिव केस पाया गया है। 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से आत्म अलगाव में रहने की सलाह दी गई। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस एक महिला है। महिला का पति राष्ट्रपति भवन में काम करता था। इस मामले में और भी जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की जनता से एक बार फिर सोमवार को कहा कि लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोनावायरस से अब तक 592 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं दूसरी तरफ 18 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़े कम हुए हैं। तो वही ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक 25 सौ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News