प्याज की आम आदमी को रुलाया, 50 से 80 पहुंचा भाव, जानें किन राज्यों में क्या है रेट

प्याज के दाम(Onion Prices) आसमान छू रहे हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद के बाजारों में 50 से 80 प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है। आम आदमी(Common People Affected) इससे काफी परेशान नजर आ रहे हैं।;

Update: 2019-09-24 08:57 GMT

आम आदमी के लिए अब प्याज खरीदना दूभर हो चुका है इन दिनों बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद के बाजारों में 50 से 80 प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है विपक्ष सरकार की नीतियों को बढ़ते हुए दामों के जिम्मेदार बता रहा है लोग इससे काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

प्याज़ के बढ़ते दाम अब चिंता का विषय बन गए हैं, लोग सोशल मीडिया पर इस मसले पर सवाल उठा पूछ रहे हैं, वहीं विपक्षी भी सरकार को घेरने में लगा है हालांकि, ये दाम कबतक नीचे आएंगे, इसका अब तक सरकार की तरफ से कोई जवाब मिलता नजर नहीं आ रहा है। जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों इस वक्त प्याज का क्या रेट बिक रहा है?

कहां क्या रेट बिक रहा प्याज

दिल्ली- 60–80 रुपये प्रति किलो

मुंबई- 75-80 रुपये प्रति किलो

बेंगलुरु- 60 रुपये प्रति किलो

गुरुग्राम- 80 रुपये प्रति किलो

कोलकाता- 70 रुपये प्रति किलो

अहमदाबाद- 60-70 प्रति किलो

देहरादून 65-70 रुपये प्रति किलो

पटना 70 रुपये प्रति किलो

गौरतलब  है कि इस साल देश भर में हो रही भारी बारिश के चलते प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है वहीं कई प्याज उत्पादक इलाकों मेें बाढ़ की वजह से इसकी आपूर्ति व ट्रांसपोर्टेशन बाधित रहा है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News