कॉलेजों में 1 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन प्रवेश, सीबीएसई के परिणाम 20 तक आ सकते हैं

उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्सों में 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। एमपी बोर्ड व सीबीएसई की 12वीं क्लास के रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया संबंधी तैयारियां शुरु कर दी है।;

Update: 2020-07-13 01:01 GMT

उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्सों में 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। एमपी बोर्ड व सीबीएसई की 12वीं क्लास के रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया संबंधी तैयारियां शुरु कर दी है। विभाग द्वारा पहले ही शासकीय या अनुदान प्राप्त अशासकीय, आशकीय कॉलेजों को सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के लिए उन्हें 20 जुलाई तक पूरी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

एमपी बोर्ड ने जुलाई के तीसरे सप्ताह और सीबीएसई ने 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही है। वहीं कॉलेजों में फाइनल ईयर व सेमेस्टर को छोड़कर सभी ईयर को इंटरनल असेस्मेंट के आधार प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो चुका है।

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालयों के सभी अधिकारियों, प्राचार्यों और कर्मचारियों को 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। विभाग ने कहा है कि अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेजों को 25 जुलाई तक सत्यापन कराना जरूरी होगा। कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपनी प्रोफाइल ई-प्रवेश पोर्टल पर अपडेट करना होगी।

Tags:    

Similar News