Opinion Poll 2021: 5 राज्यों के ओपिनियन पोल आए सामने, जानें कहां बन रही किसकी सरकार

पांचों राज्यों में तेजी से चुनाव प्रचार हो रहा है। ऐसे में इन चुनावी राज्यों में लोगों का मिजाज कैसा है और वो किस सरकार को पसंद करेंगे। इसी के तहत कई कंपनियों ने ओपिनियन पोल जारी किए हैं। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं।;

Update: 2021-02-27 15:04 GMT

Opinion Poll: 5 राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव की तारीख के बाद अब ओपिनियन पोल सामने आ गया है। जिसमें एक सर्वे में बताया गया है कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मार सकता है या किसकी सरकार बन सकती है। पांचों राज्यों में तेजी से चुनाव प्रचार हो रहा है। ऐसे में इन चुनावी राज्यों में लोगों का मिजाज कैसा है और वो किस सरकार को पसंद करेंगे। इसी के तहत कई कंपनियों ने ओपिनियन पोल जारी किए हैं।

ओपिनियन पोल बताते हैं कि केरल में लेफ्ट की सरकार वापस आएगी लेकिन वहां गठबंधन की ही सरकार बनेगी। जबकि तमिलनाडु में भाजपा के लिए बुरे संकेत हैं और डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिले हैं।

अगर असर राज्य की बात करें तो यहां पर भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिले हैं और अभी भी लोगों की पसंद सीएम के तौर पर सोनोवाल ही हैं। असम में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल में भाजपा के लिए अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। बंगाल में सीबीआई का दांव भाजपा के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। अभी भी 56 फीसदी लोगों की पहली पसंद सीएम तौर पर ममता बनर्जी हैं। घोटाला मामले की जांच पर बंगाल में 47 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। जबकि 34 फीसदी लोगों का कहना था कि नहीं इससे भाजपा को राज्य में नुकसान होगा।

5 states assembly election ABP News C Voter...

1. पुदुचेरी ओपिनियन पोल

कुल सीट- 30

बीजेपी+ 17-21

कांग्रेस+ 8-12

अन्य 1-3

2. तमिलनाडु ओपिनियन पोल

कुल सीट 234

बीजेपी+ 58-66

कांग्रेस+ 154-162

अन्य 8-20

3. असम ओपिनियन पोल

कुल सीट 126

बीजेपी+ 68-76

कांग्रेस+ 43-51

अन्य 5-10

4. केरल ओपिनियन पोल

कुल सीट 140

एलडीएफ 83-91

यूडीएफ 47-55

बीजेपी 0-2

अन्य 0-2

5. पश्चिम बंगाल ओपिनियन पोल

कुल सीटें 294

टीएमसी- 151

बीजेपी- 117

कांग्रेस-लेफ्ट 24

अन्य- 2

Tags:    

Similar News