Opposition Delegation: मणिपुर से लौटे 21 'INDIA' सांसद राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, Manipur हिंसा पर करेंगे बात
Opposition Delegation: मणिपुर से लौटे 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेंगे। सांसद मणिपुर हिंसा मामले में राष्ट्रपति से बात करेंगे।;
Opposition Delegation: मणिपुर हिंसा मामले को लेकर विपक्ष ने अपने 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जमीनी परिस्थिति समझने के लिए मणिपुर भेजा था। विपक्ष का डेलिगेशन (Delegation of Opposition) दो दिनों के लिए मणिपुर गया था। प्रतिनिधिमंडल बीती रविवार को ही मणिपुर से दिल्ली लौट आए हैं। वापस लौटने के बाद सांसदों ने मणिपुर की स्थिति भी बयां की। अब सभी सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाला है। विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करने का समय मांगा है।
प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात
बता दें कि विपक्ष का 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को ही मणिपुर दौरे (Manipur Tour) से वापस लौट आया है। वहां सांसदों ने मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से मुलाकात कर हिंसा पर काबू पाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मणिपुर के हालात के बारे में बताया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (JDU MP Rajeev Ranjan Singh) ने कहा कि दोनों समुदाय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। राज्यपाल अनुसुइया ने कहा कि वे सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काफी कोशिश कर रही है, राज्यपाल के पास सीमित शक्तियां हैं।
ये भी पढ़ें...Manipur Violence: महिलाओं से दरिंदगी मामले में SIT गठित करेगी SC, कल दोपहर 2 बजे होगी अगली सुनवाई