CAA पर मचे बवाल के बीच विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से मांगा मिलने का वक्त, सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मामले पर विपक्षी दलों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने की इजाजत मांगी है।;
संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर राजीति तेज हो गई है। एक तरफ विपक्षी दलों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने की इजाजत मांगी है।
एएनआई के मुताबिक, संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर चल रहे विवाद के बीच विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से देश की वर्तमान स्थिति पर बैठक के लिए समय मांगा है।
Sources: Opposition parties seek time from President Ramnath Kovind for a meeting to apprise him on the current situation in the country in wake of protests against #CitizenshipAmendmentAct
— ANI (@ANI) December 16, 2019
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की छात्रों पर की गई कार्रवाई के खिलाफ आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर पहले याचिका दायर करें तो हम इस मामले पर सुनवाई करेंगे।
दिल्ली के अलावा अलीगढ़, हैदराबाद और कोलकाता में विश्वविद्यालयों में रात भर प्रदर्शन हुए। बीती रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के पास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान बसों और दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई।
जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए डंडों और आंसूगैस के गोले का इस्तेमाल किया। कैब को लेकर पश्चिम बंगाल और असम में एक असहज शांति बनी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App