पी चिदंबरम के बाद डी शिवकुमार-रेणुका चौधरी पर कसा शिंकजा, गैर जमानती वारंट जारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) और डीके शिवकुमार (Dk Shivkumar) के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury ) पर शिकंजा कसा गया है।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) और डीके शिवकुमार (Dk Shivkumar) के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury ) पर शिकंजा कसा गया है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating) के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट खम्मम (Khammam) जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जारी किया है।
Telangana: Non-bailable warrant issued against Congress leader Renuka Chowdhury in connection with a 4-year-old cheating case registered in Khammam. pic.twitter.com/TtqnYR9HjA
— ANI (@ANI) August 30, 2019
धोखाधड़ी मामले में चार साल पहले कांग्रेस नेता के खिलाफ तेलंगाना के खम्मम में एफआईआर दर्ज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी रेणुका चौधरी पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस के नेताओं पर एक के बाद एक पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले आईएनएक्स मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की अग्रिम जमानत का विरोध किया था। इस दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि उसके मनी लांडिंग के पुख्ता सुबूत हैं। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट भी पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी।
बता दें कि आज प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले समन भेजकर दिल्ली में पेश होने के लिए बुलाया है। जहां आज वह पेश हुए। डीके शिवकुमार ने हाईकोर्ट से याचिका देकर ईडी के समन को खारिज करने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App