पी चिदंबरम कृषि बिल पर बोले, खरीद प्रणाली को बर्बाद कर देगा कानून
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर एकाउंट से कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि एपीएमसी प्रणाली वास्तव में किसान के लिए एक सुरक्षा जाल है।;
केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कृषि संबंधी बिल को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता का कहना है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे कानून से एमएसपी के सिद्धांत और सार्वजनिक खरीद प्रणाली बर्बाद हो जाएगा।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर एकाउंट से कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि एपीएमसी प्रणाली वास्तव में किसान के लिए एक सुरक्षा जाल है। लेकिन, यह एक प्रतिबंधित बाजार है जो लाखों किसानों के लिए सुलभ नहीं है। हमें एमएसपी और सरकारी खरीद के जरिये से 'सेफ्टी नेट' सिद्धांत को संरक्षित करते हुए कृषि उपज के लिए बाजार में विस्तार करने की जरूरत है। पी चिदंबरम ने लिखा मोदी सरकार द्वारा जो कानून पारित करने की कोशिश की जा रही है।
वह कानून एमएसपी के सिद्धांत और सार्वजनिक खरीद प्रणाली को बर्बाद कर देगा। कांग्रेस नेता ने एक ओर अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, APMC कानूनों पर कांग्रेस के घोषणापत्र के बयान को बीजेपी प्रवक्ताओं ने तोड़ मरोड़ के पेश कर निराश किया। हमने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम छोटे शहरों और बड़े गांवों में हजारों किसानों के बाजार बनाएंगे। एक बार पूरा होने के बाद, APMC कानूनों को बदला जा सकता है।