अमृतसर में पाकिस्तान की साजिश नाकाम, सीमा सुरक्षा बल ने पाक ड्रोन को मार गिराया
बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करते हुए अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।;
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से आए ड्रोन को मार गिराया है। यह घटना अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास सुबह करीब 7.45 बजे ड्रोन का पता चला था।
पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद शहर में रविवार को फिर से ऐसी ही घटना देखने को मिली। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध ड्रोन के पाकिस्तान से भारतीय सीमा में एंट्री करने की कोशिश को नाकाम कर दिया और बाद में ड्रोन अमृतसर के राजाताल गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला।
Punjab | BSF personnel found a flying drone entering Indian territory at around 7.40pm on December 25, in Amritsar district. The drone fell near Rajatal village, Amritsar & was later recovered from the fields by the personnel: BSF pic.twitter.com/iuvtPDWo9V
— ANI (@ANI) December 26, 2022
बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर सेक्टर की सीमा से भारत में एंट्री कर रहा था। बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि जब ड्रोन से निपटने के लिए कार्रवाई की गई, तो यह कुछ मिनटों के लिए आसमान में मंडराता रहा। लेकिन लौटते समय गिर गया।
तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से आया ड्रोन हमले की कार्रवाई के बाद बरामद कर लिया गया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर के पुलमोरन इलाके में गश्त के दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।