यूक्रेन में फंसी पाकिस्तान की आसमा ने पीएम मोदी और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया, वीडियों में सुने क्या कहा

साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारी वहां फंसे पड़ोसी देशों के लोगों को निकालने में सहायता कर रहे हैं। इस बीच भारत के सराहनीय काम की पाकिस्तानी छात्रा ने तारीफ की है।;

Update: 2022-03-09 03:27 GMT

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध को दो हफ्तों का समय हो गया है। युद्ध की वजह से यूक्रेन के हालात प्रतिदिन नाजुक होते जा रहे हैं। यूक्रेन (Ukraine) निवासियों के साथ-साथ हर विदेशी नागरिक (foreign citizen) इस संकट से निलकने के लिए प्रयास कर रहा है। 

वहीं भारत ऑपरेशन गंगा के तहत अपने नागरिकों को निकाल में लगा हुआ है। भारत ने यूक्रेन में फंसे 12 हजार से अधिक छात्रों निकाल लिया है। साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारी वहां फंसे पड़ोसी देशों के लोगों को निकालने में सहायता कर रहे हैं। इस बीच भारत के सराहनीय काम की पाकिस्तानी छात्रा ने तारीफ की है।

भारतीय अधिकारियों की मदद से यूक्रेन संकट से निकलने के बाद पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली आसमा शफीक ने कीव में भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें निकालने के लिए धन्यवाद दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आसमा का एक वीडियो जारी किया है। आसमा ने कहा है कि उन्हें भारतीय अधिकारियों द्वारा बचाया गया और देश से बाहर निकालने के लिए पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में हूं। वह जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल जाएगी।

वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हम सभी भारतीय छात्रों को सुमी से बाहर निकालने में पूरी तरह से सफल हुए हैं। छात्र वर्तमान में पोल्टावा के रास्ते में हैं, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। इन्हें घर पहुंचाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत विमान तैयार हैं। 

Tags:    

Similar News