जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी, इन धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश आई सामने
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 5 और 15 अगस्त को जम्मू में मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। यह दोनों ही तारीख आतंकी संगठनों को चुभती रही हैं।;
पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के मंदिरों पर हमले की योजना बना रहे हैं ताकि यहां पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकें। खुफिया एजेंसियों से मिले इस इनपुट के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 5 और 15 अगस्त को जम्मू में मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। यह दोनों ही तारीख आतंकी संगठनों को चुभ रही हैं। दरअसल पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाया गया था। वहीं, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में आतंकी संगठन इन दोनों तारीखों को जम्मू में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं ताकि यहां पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिले इस इनपुट के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। इसके साथ ही स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिये इलाके की रैकी कर रहा है। बीती रात भी जम्मू के परगवाल और साम्बा के बड़ी ब्रह्मणा, घग्वाल और बॉर्डर से सटे गांब चेलयारी में चार स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं।