पाकिस्तान के 2000 जवान नियंत्रण रेखा के पास, उनकी हर गतिविधि पर भारत की पैनी नजर

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर एक ब्रिगेड की तैनाती की खबर आ रही है। जो नियंत्रण रेखा के करीब कोटली सेक्टर में हैं। पाकिस्तान की इस गतिविधि पर भारतीय सेना बारीकी से नजर रख रही है।;

Update: 2019-09-05 11:10 GMT

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर एक ब्रिगेड की तैनाती की खबर आ रही है। जो नियंत्रण रेखा के करीब कोटली सेक्टर में हैं। पाकिस्तान की इस गतिविधि पर भारतीय सेना बारीकी से नजर रख रही है।

पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा की तरफ भेजे गए सैनिकों की संख्या करीब 2000 बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस ब्रिगेड का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को भारतीय सीमा के अन्दर भेजने के लिए किया जा सकता है।

नियंत्रण रेखा पर बढ़ी इस हलचल के बीच देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमा पर भारतीय जवानों की मुस्तैदी पड़ोसी मुल्क के हर नापाक मंसूबों को नाकामयाब बनाने के लिए तैयार है। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर भारतीय सेना माकूल जवाब देती रही है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान आग बबुला हो चुका है। उसने एलओसी पर अबतक 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो की तैनाती की है। न सिर्फ एलओसी पर बल्कि गुजरात की सीमा सर क्रीक पर भी जवानों को मुस्तैद किया है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां भारतीय जवानों पर हमला करने के लिए अफगानी आतंकियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। आतंकियों को दी जा रही कमांडो ट्रेनिंग को लेकर भारतीय जवान कड़ी नजर रख रहे हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News