PAK के मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा पहुंचे, बोले- रचनात्मक बातचीत की उम्मीद

गोवा में 4 और 5 मई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है। खास बात यह है पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वे गोवा पहुंच गए हैं। पढ़िये बिलावल भुट्टो ने क्या कहा...;

Update: 2023-05-04 09:06 GMT

गोवा में 4 और 5 मई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक की खास बात यह है कि पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंच गए हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) को गोवा (Goa) में कुछ खास स्वागत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि भारत और पाक के रिश्ते इस प्रकार के नहीं रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होने से पहले बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर रचनात्मक बातचीत की बात कही है।

बिलावल भुट्टो ने भारत आने से पहले किया ट्वीट

पाक के विदेश मंत्री ने एससीओ (SCO) की बैठक में भाग लेने से पहले कहा कि इस बैठक में भाग लेने का मेरा फैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान (Pakistan) की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक बातचीत के लिए तैयार हूं। बिलावल भुट्टो को डीजीसीए (DGCA) द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी गई थी।

पाक मंत्री का 12 साल बाद दौरा

बिलावल भुट्टो जो 2011 के बाद से भारत का दौरा करने वाले पहले विदेश मंत्री होंगे, बीजिंग स्थित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। विदेश कार्यालय ने बताया कि एससीओ-सीएफएम में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यौता दिया था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने क्या कहा

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश कार्यालय ने कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और कुछ संस्थागत दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के अलावा, बैठक द्वारा अपनाए जाने वाले एजेंडे और फैसलों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगा।

पुंछ में हुए आतंकवादी घटना के बाद विदेश दौरा

बिलवाल भुट्टो की भारत यात्रा की घोषणा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ में एक आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत के साथ हुई। सैनिकों पर हमले की भुट्टो की यात्रा पर छाया पड़ने की संभावना है। भुट्टो की यात्रा से पहले, पुंछ हमले ने दोनों देशों के संबंधों में और कड़वाहट ला दी है।

Also Read: SCO Meet: PAK का कोई मंत्री 12 साल बाद आएगा भारत, भुट्टो कल पहुंचेंगे

पाक के एफएम के साथ द्विपक्षीय चर्चा प्रस्तावित नहीं

एससीओ (SCO) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से गोवा के एक आलीशान 'बीच रिसॉर्ट' में आरंभ हो रही है। मुख्य बातचीत कल यानी शुक्रवार को होगी, लेकिन आज विदेश मंत्री जयशंकर चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर और बिलावल भुट्टो के बीच कोई द्विपक्षीय बातचीत प्रस्तावित नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News