SCO MEET: आतंकवाद के मुद्दे पर बौखलाए भुट्टो, कहा- इसे हथियार ना बनाएं

SCO MEET: एससीओ बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर बात की और कहा कि इस मुद्दे का सभी को मिलकर समाधान निकालना चाहिए।;

Update: 2023-05-05 07:15 GMT

SCO MEET: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक गोवा में जारी है। भारत की तरफ से आतंकवाद (Terrorism) का मुद्दा सदस्यों देशों के समक्ष रखा गया। इसी के साथ ही एससीओ बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर बात की और कहा कि इस मुद्दे का सभी को मिलकर समाधान निकालना चाहिए। आतंकवाद के मुद्दे को हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और ना ही इसे कूटनीतिक स्तर पर इसे उपयोग किया जाना चाहिए।

एससीओ मीटिंग में बिलावल ने जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया

एससीओ की मीटिंग में बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) ने कहा कि मेरा इस सम्मेलन में शिरकत करना बताता है कि पाकिस्तान एससीओ को बहुत महत्व देता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एससीओ देशों के साझा विकास के सिद्धांतो को निभाता है। भुट्टो बोले कि यूरोप और एशिया के देशों के जुड़ाव को अलग स्तर पर ले जाने के लिए एससीओ (SCO) बहुत ही आवश्यक मंच है। हम सभी को जलवायु परिवर्तन का भी खास ध्यान रखना होगा। यह वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा संकट बनने वाला है। उन्होंने इस मुद्दे पर सभी देशों को साथ आने का आह्वान किया है।

Also Read: SCO MEET: एस जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, टेरर फंडिग को रोका जाए

गरीबी उन्मूलन पर भी बोले

पाक विदेश मंत्री (Pakistan Foreign Minister) ने सम्मेलन में गरीबी उन्मूलन के मुद्दे पर भी जोर दिया और कहा कि इस पर एक विशेष कार्यबल बनाया जाना चाहिए। पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट की जद में है। वह दूसरे देशो से आर्थिक सहायता की उम्मीद कर रहा है कि उसे कोई देश इस स्थिति में मदद करे। बिलावल भुट्टो ने कहा कि एससीओ रचनात्मक और सुरक्षा व विकास को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में निखर कर सामने आया है। पाकिस्तान दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधो को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News