केरल में मिलीं पाकिस्तान के द्वारा निर्मित 14 गोलियां, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि गोलियां तमिलनाडु के जंगलों के बॉर्डर पर स्थित कुथालुपुझा में मिली थीं।;

Update: 2020-02-23 13:46 GMT

केरल के कुथालुपुझा में पाकिस्तान के द्वारा बनाई गई 14 गोलियां मिली हैं। जिससे हड़कंप मच गया। मामले की जांच के लिए एनआईए की मदद के लिए सैन्य खुफिया विभाग की टीम केरल पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि गोलियां तमिलनाडु के जंगलों के बॉर्डर पर स्थित कुथालुपुझा में मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी सेना को दी। गोलियां अखबार में लिपटी हुई थीं और एक प्लास्टिक बैग में बंद थीं।

गोलियों की जांच से पता चला कि इसका निर्माण साल 1981-82 में हुआ है। अभी इसके संबंध में और खोजबीन की जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस पैकेट को किसने रखा था। केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच करने के लिए कहा है।


Tags:    

Similar News