पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय इंजन के साथ अटारी पहुंची 'समझौता एक्सप्रेस'

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अब समझौता एक्सप्रेस सेवा को सस्पेंड कर दिया है।;

Update: 2019-08-08 08:56 GMT

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अब समझौता एक्सप्रेस सेवा को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि समझौता एक्सप्रेस 22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच शुरू हुई थी। समझौता एक्सप्रेस अटारी वाघा के बीच केवल तीन किमी का रास्ता तय करती है। 

 वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर पर काम जारी रहेगा। 


उत्तर रेलवे के सीईओ दीपक कुमार ने बताया कि समझौता एक्सप्रेस लाहौर और अटारी के बीच अब भी जारी है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने ट्रेन के चालक दल और गार्ड की सुरक्षा के मुद्दे उठाए थे। हमने उन्हें बताया है कि यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। 


उन्होंने कहा कि ट्रेन वाघा साइड में खड़ी है जिसमें लगभग 110 यात्री हैं और हमारा इंजन भी अटारी से रवाना हो चुका है। हम ट्रेन को वाघा से अटारी तक लाएंगे। 70 यात्री यहां इंतजार कर रहे हैं जो पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इसलिए यह कहना कि ट्रेन रद्द कर दी गई है, सही नहीं है।


समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। भारत से रेलवे क्रू और गार्ड आज एक ट्रेन के इंजन के साथ पाकिस्तान गए थे, जहां से उन्हें मैसेज मिला कि उनके ड्राइवर और चालक दल ने भारत आने से इनकार कर दिया है।




पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि रेल मंत्रालय ने एक फैसले में समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को स्थायी रूप से रोक दिया है। यह सेवा सप्ताह में दो बार चलती थी। जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपना पैसा लाहौर डीएस कार्यालय से वापस पा सकते हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News