VIDEO : मैच के बीच में ही भिड़ गए अफगानिस्तान-पाकिस्तान के फैंस- जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

लीड्स के हेडिंगले क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 36 मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अभी 159 रन पर पांच विकेट खोकर बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान मैदान के बाहरह दोनों पड़ोसी देशों के फैन्स के बीच झड़प हो गई।;

Update: 2019-06-29 12:17 GMT

लीड्स के हेडिंगले क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 36 मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अभी 159 रन पर पांच विकेट खोकर बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान मैदान के बाहरह दोनों पड़ोसी देशों के फैन्स के बीच झड़प हो गई। 

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात हवाई जहाज द्वारा 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' का स्लोगन क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर से दिया गया। जिसके बाद नारेबाजी होने लगी। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस बौखला गए और अफगानी फैंस पर हमला कर दिए। जवाब में अफगानी भी कम कहां, उन्होंने भी पाकिस्तानी फैंस की जमकर कुटाई कर दी। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बीच काफी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। दोनों देशों के फैंस आपस में एक दूसरे को गाली गलौज दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार को भी काफी चोटें आई हैं। पाकिस्तानी पत्रकार जखरूफ खां ने ट्विटर के जरिए कहा कि अफगानी फैंस पाकिस्तानी फैंस को गाली गलौज दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉन टीवी के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मखदूम अबू बकर बिलाल की जमकर पिटाई की है।

वहीं एक और पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने बताया कि मैदान के अंदर खेल के नजरिए से काफी गंदा माहौल है। दोनों देशों के फैंस आपस में खूब लड़ रहे हैं। कुछ को तो स्टेडियम सो बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा तो पाकिस्तान और भारत के बीच मैच में कभी देखने को नहीं मिला।

मालूम हो कि विश्व कप 2019 के दौरान पाकिस्तान व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने पाकिस्तान को मदद करने का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने भारत से पाकिस्तान को मिली शिकस्त के बाद कहा था कि अगर पाक क्रिकेट बोर्ड को कोई मदद चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News