पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, बोले- कश्मीरियों को डराया और धमकाया जा रहा

भारत पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर को लेकर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक पीएम इमरान खान ने एक बार फिर राग अलापा है। इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू कश्मीर में घेराबंदी के 32वें दिनों तक की दास्तां लिखी है।;

Update: 2019-09-06 05:36 GMT

भारत पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर को लेकर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक पीएम इमरान खान ने एक बार फिर राग अलापा है। इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू कश्मीर में घेराबंदी के 32वें दिनों तक की दास्तां लिखी है।

पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भारत द्वारा भारत अधिकृत जम्मू कश्मीर में घेराबंदी को 32 दिन हो चुके हैं। इन दिनों में भारतीय सेना कश्मीरियों को डरा रही है। धमका रही है। लोगों को जेलों में डाला जा रहा है।  

वहीं आगे लिखा कि अस्पतालों में दवाईयों की पूर्ति नहीं है। बुनियादी जरूरतों की कमी है। लेकिन एक संचार अंधकार ने कश्मीरियों को बाहरी दुनिया और उनके परिवारों के लिए एक आवाज से वंचित कर दिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि 1938 में म्यूनिख में हुई घटना को कई नहीं भुल सकता है। भारत अधिकृत कश्मीर में मुस्लिमों के एजेंडे की सफाई, नरसंहार और मोदी के एजेंडे पर काम किया जा जा रहा। उन्होंने कहा कि वहां पर कश्मीरी की आवाम की बिना सहमति के धारा 370 को हटाया गया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News