Ameena Marriage: पाकिस्तान ने बहुत अड़ंगे डाले, फिर भी अमीना ने जयपुर के युवक से रचा ली शादी, पढ़िये नई प्रेम कहानी

Ameena Marriage: सीमा हैदर और अंजू के बाद प्यार का एक और मामला सामने आया है। पाकिस्तान की अमीना को जयपुर के एक युवक से प्रेम हो गया था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद अमीना ने अपने भारतीय प्रेमी से शादी रचा ली। पढ़िये कैसे...;

Update: 2023-08-06 12:54 GMT

Ameena Marriage: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला थमा भी नहीं है। इसी बीच भारत (India) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू (Anju) का मामला सामने आ गया। वहीं, इन दोनों मामलों के बीच इस समय एक और प्यार का मामला (Love Story) तुल पकड़ रहा है। दरअसल, ये कोई सीमा लाघंने का मामला नहीं है, बल्कि ये ऑनलाइन मैरिज (Online Marriage) का मामला है। वहीं, ये मामला राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से है, जहां एक शख्स ने पाकिस्तान की एक महिला से वर्चुअल शादी (Virtual Marriage) की है। आइये हम जानते हैं कि ये कौन शख्स है, जिसने पाकिस्तान की रहने वाली अमीना से ऑनलाइन शादी की है।

दरअसल, भारतीय मंगेतर राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अरबाज से कराची की रहने वाली अमीना ने वर्चुअल शादी की है, जो अभी सुर्खियों में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि भारत आने के लिए अमीना ने वीजा लेने में असफल रही, जिसके बाद अरबाज और अमीना ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है अमीना और अरबाज के प्यार की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अरबाज के पूरा परिवार पाकिस्तान के अमीना के परिवार से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उसके परिवार के एक सदस्या का शादी भी भारत के इस पड़ोसी देशों में हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज के पिता ने इस शादी के मामले पर बताया कि मेरा पोता चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसने पहले अपनी शादी पाकिस्तान के कराची में की है। उनका परिवार बहुत ही खुशी से चल रहा है। इसी को देखते हुए अमीना के परिवार ने हमारे बेटे से शादी के लिए हाथ मांगा था, जिसके बाद हमने अब उनकी बातों को मैंने स्वीकार्य कर लिया। अब मेरा बेटा अमीना से शादी कर लिया है।

ये भी पढ़ें... भारत से पाकिस्तान नहीं जाएगी सीमा हैदर, जानिये कहां होगा उसका नया ठिकाना

अरबाज ने बारात ले जाकर की वर्चुअल शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज अपनी बारात के साथ जोधपुर के एक सामुदायिक भवन में पहुंचे। वहीं पर अरबाज ने अमीना से वर्चुअल शादी की। अरबाज ने बताया की निकाह के बाद अमीना वीजा के लिए आवेदन करेगी। अरबाज ने बताया कि भारत में शादी करने के लिए पाकिस्तान में वीजा नहीं मिलता है, इसलिए हम दोनों ने ऑनलाइन ही शादी की है। बता दें कि सीमा हैदर के बाद अंजू की कहानी भी सामने आई थी, जिसमें उसने कहा था कि वो सिर्फ दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। खास बात है कि पाकिस्तान ने अंजू के वीजा की अवधि को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। वहीं अमीना के मामले में पाकिस्तान से अंजू को भारत जाने के लिए वीजा जारी करने में देरी की। बावजूद इसके अमीना और अरबाज ने ऐसा रास्ता चुन लिया, जिससे न तो कानून का उल्लंघन हो और न ही उनके प्रेम विवाह का सपना कोई तोड़ सके। 

Tags:    

Similar News