Manipur Violence: CM गहलोत का PM पर तंज, कहा- BJP की सरकार होते हुए भी मणिपुर नहीं गए, कांग्रेस होती तो...

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार तंज कसा है। सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार होते हुए भी पीएम मोदी मणिपुर झांकने तक नहीं गए। कांग्रेस की सरकार होती तो...;

Update: 2023-07-22 09:52 GMT

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में राजनीति गरमाई हुई है। दो लड़कियों को नग्न कर घुमाने का वीडियो जब से वायरल हुआ है, तब से ही इस मामले ने दोबारा तुल पकड़ ली है। इस बीच 21 जुलाई यानी शुक्रवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने राजस्थान विधानसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने अपनी कांग्रेस सरकार को मणिपुर हिंसा मामले में घेरते हुए कहा कि हमें पहले अपनी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। इसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने तत्काल प्रभाव से राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। वहीं, आज यानी शनिवार को गहलोत ने एक बार फिर से मणिपुर मामले में पीएम मोदी को घेरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम गहलोत ने मणिपुर हिंसा मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, इससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी मणिपुर नहीं जा सकते, तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर का दौरा नहीं कर रहे हैं। मणिपुर में बीजेपी की सरकार है, फिर भी पीएम मोदी एक बार हालात का जायजा लेने भी नहीं पहुंचे। सोचिए अगर मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती, तो पीएम मोदी क्या-क्या कहते।

बर्खास्त होने के बाद गुढ़ा का बयान

बता दें कि कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा, होम गार्ड, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार था। राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद कहा कि मुझे पद से हटाया गया, इससे मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं थी। मेरा पद छिनना सच बोलने की कीमत है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था खराब है। मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं, सोमवार को मैं सब कुछ बताऊंगाा। 

क्या बीजेपी में शामिल होंगे राजेंद्र गुढ़ा

बता दें कि कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी के बाद पूर्व मंत्री को लेकर अंदेशा लगाया जा रहा था कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन मीडिया को दिए बयान में उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी किया राजस्थान के हित में किया है। महिलाओं की सुरक्षा के मामले में राजस्थान सबसे पीछे है। हमें इसका समाधान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता Rajendra Gudha ने अपनी ही सरकार को घेरा, CM गहलोत ने मंत्री पद से किया बर्खास्त

Tags:    

Similar News