विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने पर दिया बयान
अभी तक हुए चुनावों में सबसे ज्यादा उम्र दराज उम्मीदवार का रिकॉर्ड अब प्रकाश सिंह बादल के नाम हो गया है। इससे पहले ये रिपोर्ट किसी और के नाम था।;
पंजाब (Punjab) समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बीच एक बड़ा रिकॉर्ड पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने एक फरवरी को दर्ज कर दिया। यानी कि अभी तक हुए चुनावों में सबसे ज्यादा उम्र दराज उम्मीदवार का रिकॉर्ड अब प्रकाश सिंह बादल के नाम हो गया है। इससे पहले ये रिपोर्ट किसी और के नाम था। वहीं 94 साल की उम्र में प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने अपना नामांकन किया। इसी के साथ पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल सबसे उम्रदराज उम्मीदवार बन गए। अब तक पंजाब के कई दिग्गजों ने अपना नामांकन कर दिया है। नवजोत सिंह, भगवंत मान, चरणजीत सिंह और सुखबीर सिंह बादल ने अपना नामांकन कर दिया है।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने उनकों इस चुनाव में उतरने के लिए प्रस्ताव दिया था और अकाली दल की लिस्ट में उनको उम्मीदवार बनाया गया। बता दें कि प्रकाश सिंह बादल ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। माकपा नेता ने 92 साल की उम्र में 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और इ बार प्रकाश सिंह बादल 94 साल की उम्र में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब से 11 बार विधायक रह चुके हैं। वह 1997 से अपनी लॉन्ग सीट से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। पंजाब में 117 विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को पंजाब समेत यूपी, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के चुनाव परिणाम आएंगे।