RAJYA SABHA: 'तीन तलाक बिल' राज्यसभा में भी पास, प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े
'तीन तलाक बिल' राज्यसभा में भी पास हो गया है। इसके लिए प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े।;
संसद में तीन तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया है। इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उच्च सदन में पेश किया था। पेश होने के बाद इस पर जमकर बहस और चर्चा हुई। हर बार यह बिल राज्य सभा में लटक जाता था लेकिन इस प्रस्ताव के समर्थन में 99 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े। इससे पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के हंगामें के बीच यह बिल लोकसभा में पारित हुआ था।
Paliament Live Updates-
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह विधेयक वह है जो यह सुनिश्चित करता है कि मुस्लिम महिलाओं का स्वाभिमान बरकरार रहे। यह मोदी सरकार के 'सबका साथ सबका विकास' के आदर्श को दर्शाता है।
BJP National Working President JP Nadda: This Bill is one which ensures that the self respect of Muslim women stay intact. This reflects the motto of 'sabka saath sabka vikas' of Modi government. #TripleTalaqBill https://t.co/tu2gjUW4d1
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 को पारित करने और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सभी राज्यसभा सांसदों को हार्दिक बधाई।
BJP National Working President, JP Nadda: Heartiest greetings to PM Narendra Modi and all Rajya Sabha MPs for passing Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2019 in the Rajya Sabha and freeing Muslim women off the curse of triple talaq. #TripleTalaqBill (file pic) pic.twitter.com/4P2d3d3vA3
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है। मैं पीएम को उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने और ट्रिपल तालक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून सुनिश्चित करने के लिए बधाई देता हूं, जो मुस्लिम महिलाओं को इस प्रतिगामी अभ्यास के अभिशाप से मुक्त करेगा। मैं सभी पक्षों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस ऐतिहासिक बिल का समर्थन किया।
Home Minister Amit Shah: Today is a great day for India's democracy. I congratulate PM for fulfilling his commitment&ensuring a law to ban Triple Talaq, which will free Muslim women from curse of this regressive practice. I thank all parties who supported this historic bill. pic.twitter.com/0s0voBMAWg
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पारित करने का समर्थन किया है। उनका यह कदम भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बिल पास होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक पुरातन और मध्यकालीन प्रथा आखिरकार इतिहास के कूड़ेदान तक ही सीमित हो गई है! संसद ने ट्रिपल तालक को समाप्त कर दिया और मुस्लिम महिलाओं के साथ की गई ऐतिहासिक गलती को सही की गई। यह लैंगिक न्याय की जीत है और इससे समाज में समानता आएगी।
- कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है। एक नागरिक कानून को एक आपराधिक कानून बनाया गया है। यह एक ऐतिहासिक भूल है।
Raj Babbar, Congress on #TripleTalaqBill passed in Rajya Sabha, today: Main samajhta hoon ki is desh ke andar kisi bhi family law ko lekar ek bahot bada jhatka hai. A civil law has been made a criminal law. It's a historic mistake. pic.twitter.com/81jEKpFfPV
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक है। दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है। यह एक बदलते भारत की शुरुआत है।
Union Minister of Law & Justice Ravi Shankar Prasad: Today is a historic day. Both the Houses have given justice to the Muslim women. This is the beginning of a transforming India. #TripleTalaqBill pic.twitter.com/rXwPsfAtBF
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- 'तीन तलाक बिल' राज्यसभा में भी पास हो गया है। इसके लिए प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े।
- राज्यसभा में तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव वोटिंग के बाद गिर गया है। प्रस्ताव के पक्ष में 84 और विपक्ष में 100 वोट पड़े। अब बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं भेजा जाएगा। अब सदन में बिंदुवार संशोधन प्रस्ताव रखे जा रहे हैं जिन पर सदन का मत लिया जाएगा।
Disposal of reference of amendment of the Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2019 to the select committee has been rejected with 84 'Ayes' and 100 'Noes'. https://t.co/yyrFT3SVRq
— ANI (@ANI) July 30, 2019
- तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में अभी भी मतदान चल रहा है।
- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपने बहुत कुछ बोला आज गुलाम नबी साहब। आपने 1986 में 400 सीटें जीतीं। उसके बाद 9 लोकसभा चुनाव हुए, उनमें से किसी में भी आपको बहुमत नहीं मिला। सोचिये ऐसा क्यों हुआ? आप 2014 में 44 थे, आज 52 हैं।
Union Minister Ravi Shankar Prasad, in Rajya Sabha: You spoke a lot today Ghulam Nabi sa'ab. you won 400 seats in 1986. There have been 9 Lok Sabha elections after that, you did not get majority in any of them. Think why did that happen? You were 44 in 2014, 52 today. pic.twitter.com/dGN8mOVPlR
— ANI (@ANI) July 30, 2019
-उन्होंने कहा कि 1986 में आप 400 तक पहुंच गए, 1986 में शाह बानो का मामला हुआ और उसके बाद आपको कभी बहुमत नहीं मिला। मैं आपको विचार के लिए एक भोजन दे रहा हूं।
राज्सभा की कार्यवाही को आप लाइव भी देख सकते हैं -
सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस बिल का विरोध करते हुए सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की है। कहा कि जब कोई शख्स जेल चला जाएगा तो फिर भत्ता कैसे मिलेगा।
डीएमके सांसद तिरुची शिवा ने तीन तलाक बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय के नाम पर जेल में डाला जाएगा। ये असवैधानिक है। इससे नाश होगा।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सदन में बिल का समर्थन किया और कहा कि देश में मुल्लाओं का कानून खत्म कर संविधान का कानून लाना चाहिए। इस कानून के बनने के बाद मां बहने आजादी से जी सकेंगी।
राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी तीन तलाक बिला का विरोध करेगी। पार्टी ने कहा कि यह बिल आरोपी पति को जेल भेजने वाला है। जो गलत हैं इस बिल में संशोधन किया जा सकता है।
ट्रिपल तालक बिल पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधेयक शादी पर अधिकारों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन असली मकसद परिवारों का विनाश है। आगे कहा कि जब वे जेल से बाहर आएंगे या तो वे आत्महत्या कर लेंगे या डकैत और चोर बन जाएंगे, यही आपके बिल का इरादा है।
Ghulam Nabi Azad, Leader of Opposition in Rajya Sabha, on Triple Talaq Bill: The Bill is for protection of rights on marriage but the real motive is destruction of families. pic.twitter.com/GWQTtdTEYn
— ANI (@ANI) July 30, 2019
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वॉक आउट कर दिया है। जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि हम इस बिल पर सरकार के साथ नहीं हैं। हर पार्टी की अपनी एक विचारधारा होती है। ऐसे चीजें बाटती हैं और कभी खत्म नहीं होती है।
सदन में सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब महिलाएं अकेले हज यात्रा पर जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि अब वक्त आ गया है कि समाज की कुरीतियों को खत्म किया जाए।
राज्यसभा में तीन तलाक बिल का जेडीयू कर रही विरोध, तो वहीं लोकसभा में उन्नाव रेप केस पीड़िता को लेकर विरोध जारी है।
कांग्रेस सांसद अमी बेन याग्निक ने कहा कि सभी धर्म और जाति में तलाक का मुद्दा है। सरकार तीन तलाक पर कैसे कानून ला सकती है। मैं इस बिल का विरोध नहीं कर रही हूं। क्योंकि मैं भी एक महिला हूं और एक वकील हूं। सरकार को सभी महिलाओं की चिंता करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में ट्रिपल तालक बिल पेश करने के बाद कहा कि यह न्याय, गरिमा और समानता का मामला है। इस मामले को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
Union Minister Ravi Shankar Prasad on introducing Triple Talaq bill in Rajya Sabha: This is a matter of gender justice, dignity and equality. https://t.co/VPrZpVrUUV
— ANI (@ANI) July 30, 2019
संसद में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पेश कर दिया है
Union Minister Ravi Shankar Prasad tables Triple Talaq bill in Rajya Sabha. pic.twitter.com/1Sepezys1t
— ANI (@ANI) July 30, 2019
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधर ने कहा कि उन्नाव की घटना के कारण भारत के लोग आज शर्म महसूस कर रहे हैं, यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। ट्रक ने पीड़िता की कार (रायबरेली में) को टक्कर मार दी और एक गवाह की हत्या कर दी। पीड़ित और उसके वकील की हालत गंभीर है।
Adhir Ranjan Chowdhury,Congress in Lok Sabha: People of India are feeling ashamed today due to Unnao incident, it's a blot on civilized society, where a minor girl was gang-raped.A truck hit victim's car(in Raebareli)&killed a witness, victim&her lawyer are in critical condition. pic.twitter.com/HTclhhzrO0
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कांग्रेस ने सदन में उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: We demand that Home Minister comes to the House and gives a statement. What kind of a society are we talking about, where such an incident (accident of Unnao rape case victim in Raebareli) happened with the victim. https://t.co/qzizJR0Hy3
— ANI (@ANI) July 30, 2019
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्रिपल तालाक बिल आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास 11 विधेयक लंबित हैं। अब तक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में 15 विधेयक पारित किए जा चुके हैं। 6 बिल केवल लोकसभा में और 4 बिल केवल राज्यसभा से पास हो चुके हैं।
Union Minister Pralhad Joshi: Triple Talaq bill will be tabled in Rajya Sabha at 12 pm today. We have 11 bills pending to be passed today. So far, 15 bills have been passed in both Lok Sabha & Rajya Sabha. 6 bills have been passed only in Lok Sabha and 4 bills only in Rajya Sabha pic.twitter.com/tTJ8D7iyKf
— ANI (@ANI) July 30, 2019
समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उन्नाव बलात्कार पीड़िता पर हमला और पूर्व सैनिक की पीट-पीटकर हत्या (अमेठी, यूपी में) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Delhi: Samajwadi Party & Trinamool Congress MPs protest in front of Mahatma Gandhi's statue at the Parliament premises over "attack on Unnao rape victim & ex-soldier beaten to death (in Amethi, UP)" pic.twitter.com/G3P4SQ4jEn
— ANI (@ANI) July 30, 2019
12 बजे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश करेंगे।
Union Minister of Law and Justice, Ravi Shankar Prasad to table "The Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2019 in Rajya Sabha at 12 pm, today. (file pic) pic.twitter.com/a54MsP3xOA
— ANI (@ANI) July 30, 2019
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्हें एक पत्र सौंपा है। जिसमें लापता संस्थापक और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी गई।
#Delhi: BJP MP Shobha Karandlaje meets Union Home Minister Amit Shah, submits a letter to him, seeking help of central government to trace missing founder & owner of Cafe Coffee Day,VG Siddhartha. pic.twitter.com/QuzSBsoLD8
— ANI (@ANI) July 30, 2019
तीन तलाक बिल को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी
Delhi: BJP Parliamentary Party meeting underway at Parliament premises. pic.twitter.com/plEw4xakKf
— ANI (@ANI) July 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for BJP Parliamentary Party meeting, at the Parliament premises; the meeting is underway now. pic.twitter.com/Lzhw4U9Vi8
— ANI (@ANI) July 30, 2019
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस अपने राज्यसभा सांसदों को आज और दो दिन बाद सदन में उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी किया है।
All India Trinamool Congress issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House today and following two days. pic.twitter.com/oDRCXGZ8SK
— ANI (@ANI) July 30, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रहलाद जोशी संसद भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Union ministers Arjun Ram Meghwal and Prahlad Joshi arrive for BJP Parliamentary Party meeting at Parliament premises. pic.twitter.com/QFQEafngyq
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा सांसदों को सदन में उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी किया है।
Congress party issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House, today. pic.twitter.com/JWjR848KvL
— ANI (@ANI) July 30, 2019
राज्यसभा में बीजू जनता दल (BJD) के सांसद प्रसन्ना आचार्य राज्यसभा में ट्रिपल तालक बिल का समर्थन करेंगे।
Prasanna Acharya, Biju Janata Dal (BJD) Floor Leader in Rajya Sabha to ANI: BJD will support Triple Talaq Bill in Rajya Sabha. pic.twitter.com/JkPHDxfSLI
— ANI (@ANI) July 30, 2019
कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोरा ने 'भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की मजदूरी में कटौती' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
Congress MP, Motilal Vora has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'deduction in wages of Indian Space Research Organisation (ISRO) scientists.' (file pic) pic.twitter.com/X4i7UQd9nq
— ANI (@ANI) July 30, 2019
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में 'बाढ़ और सूखे के कारण बिहार को विशेष सहायता' को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया।
Rashtriya Janata Dal MP, Manoj Jha has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'special assistance to Bihar on account of flood and drought.' pic.twitter.com/WLXW2C6EU5
— ANI (@ANI) July 30, 2019
आज सुबह 9.30 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं के साथ बिल पेश होने से पहले बैठक बुलाई है।
केंद्र सरकार मंगलवार को राज्यसभा में ट्रिपल तालक विधेयक को पेश करेंगी। भाजपा ने मंगलवार को दोनों सदनों में उपस्थित रहने और सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों का समर्थन करने के लिए अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को तीन-लाइन व्हिप जारी किया है। लोकसभा ने 25 जुलाई को विपक्षी सदस्यों द्वारा वॉकआउट के बीच ट्रिपल तालक बिल पेश किया था। विधेयक पक्ष में 302 मतों के साथ पारित किया गया और 82 मत विभाजन में डाले गए थे। मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2019 मुस्लिमों के बीच ट्रिपल तलाक देने वाले पुरुषों के लिए तीन साल की जेल की सजा के साथ अवैध माना जाएगा। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित कर सरकार से इस पर कानून बनाने के लिए कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App