Parliament: सर्वदलीय की बैठक खत्म, स्पीकर ने 7 सांसदों के निलंबन को किया रद्द
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें स्पीकर ओम बिरला द्वारा सात कांग्रेस लोकसभा सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया गया।;
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है। सदन में कांग्रेस के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें स्पीकर ओम बिरला द्वारा सात कांग्रेस लोकसभा सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया गया।
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में अपने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया था। जिससे पक्ष - विपक्ष में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। जिसेक कारण सदन की कायवाही को स्थगित कर दिया गया था।
Sources: Suspension of seven Congress Lok Sabha MPs has been revoked by Speaker Om Birla. They had been suspended on charges of gross misconduct in the House. pic.twitter.com/lmQNt8WLcN
— ANI (@ANI) March 11, 2020
जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे जबकि सदन की कार्यवाही को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दरअसल कांग्रेस ने लोकसभा में अपने 7 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया, जिसे स्पीकर ने गुरुवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया था। गुरुवार को भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हुई थी।
Lok Sabha also adjourned, till 12:30 pm today after opposition uproar over different issues. https://t.co/GuddM8cgY9
— ANI (@ANI) March 11, 2020
इस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद थी। जब मत संख्या 13 तथा 14 पर चर्चा की शुरुआत हुई तभी कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित कागज अध्यक्ष पीठ से छीन कर लिए गए। जिसके आरोप में कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
ये सात सांसद गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहन, डीन कुरीकोस, गुरजीत सिंह हैं। कांग्रेस सांसदों के निलंबन के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ये स्पीकर का फैसला नहीं है, बल्कि ये सरकार का फैसला है।