संसद सत्र 2019 : सदन में उत्सव जैसा माहौल, रंगबिरंगे परिधान में पहुंचे सांसद

नवगठित 17वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में उत्सव जैसा माहौल नजर आया क्योंकि विभिन्न दलों के नवनिर्वाचित सदस्य रंगबिरंगे परिधान, पारंपरिक शॉल और पगड़ियां सदन में शपथ लेने पहुंचे।;

Update: 2019-06-17 14:15 GMT

नवगठित 17वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में उत्सव जैसा माहौल नजर आया क्योंकि विभिन्न दलों के नवनिर्वाचित सदस्य रंगबिरंगे परिधान, पारंपरिक शॉल और पगड़ियां सदन में शपथ लेने पहुंचे। सत्तापक्ष की तरफ कई सदस्य भगवा वस्त्र धारण किए हुए दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कुर्ता-पायजामा और जैकेट वाले अपने सामान्य परिधान में थे। हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह और जीके रेड्डी भगवा वस्त्र अथवा इस रंग की हॉफ जैकेट पहनकर सत्र में शामिल हुए।

बिहार से भाजपा के दो सदस्यों गोपाल ठाकुर और अशोक कुमार यादव ने मैथिली पोशाक पहन रखी थी। दूसरी तरफ असम के ज्यादातर सदस्यों ने राज्य की संस्कृति की एक पहचान माने जाने वाला असमी गमछा ओढ़ रखा था। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने उत्तरीय डाल रखा था जिस पर पार्टी के मुखिया वाईएस जगनमोहन रेड्डी की तस्वीर थी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल परंपरागत राजस्थानी पगड़ी पहने हुए थे तो भोपाल से निर्वाचित हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हमेशा की तरह भगवा वस्त्र धारण कर रखा था।

पंजाब के गुरुदासपुर से सांसद बने अभिनेता सनी देओल शर्ट और ट्राउजर में नजर आए तो अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ परंपरागत नीले रंग की जैकेट में दिखे। सदस्यों के शपथ लेने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहुत समय तक आपस में बातचीत करते दिखे। बाद में प्रधानमंत्री सदन से चले गये। सिंह और लोजपा प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सदन में लगातार काफी समय तक अपनी निर्धारित सीटों पर बैठे रहे।

राजनाथ ही नंबर 2, मोदी के बगल में सीट

शपथ ग्रहण के साथ ही कई नए चेहरे शामिल हुए और उनकी नई जगह ने सबका ध्यान खींचा। अमित शाह को गृहमंत्री बनाए जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि शाह को ही सरकार में नंबर 2 का दर्जा मिल सकता है। हालांकि, सब अटकलों पर विराम लगाते हुए आज नजर आया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही सरकार में नंबर 2 रहेंगे, उन्हें पीएम मोदी के बगल वाली सीट मिली। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी, पिछली लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि कुछ ऐसे नेता हैं, जो इस लोकसभा का हिस्सा नहीं हैं।

शाह को मिली सुषमा की सीट

पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा। सुषमा जिस जगह पर बैठती थीं वह जगह इस बार अमित शाह को मिली है। पिछली लोकसभा में जो सीट पर लालकृष्ण आडवाणी की थी, वह सीट पर इस बार राजस्थान से सांसद थावरचंद गहलोत को मिली है। परंपरा के अनुसार सबसे पहले प्रधानमंत्री ने शपथ ली। पीएम मोदी जब शपथ लेने आए तो बीजेपी सांसदों ने मेज थपथपाकर मोदी-मोदी के नारों से स्वागत किया। पीएम मोदी ने हिंदी में पद की शपथ ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाबी में जबकि, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने हिंदी में ही शपथ ली।

स्मृति के लिए बजीं खूब तालियां

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर पहली बार निचले सदन के सदस्य के रूप में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सोमवार को जब 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली तो बीजेपी के सांसदों ने काफी देर तक मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया।

केरल के कांग्रेस सांसद ने लिया हिंदी में शपथ

केरल से कांग्रेस के एक सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने सोमवार को हिंदी में शपथ लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर हिंदी में शपथ ली। केरल के सांसद के इस कदम का सदन ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। सुरेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शपथ लेने वाले दूसरे सदस्य थे। कोडिकुन्निल सुरेश छठी बार सांसद बने हैं। तिरुवनतंपुरम जिले के कोडिकुन्निल इलाके में एक गरीब परिवार में जन्मे सुरेश पहली बार 1989 में सांसद बने थे। 17वीं लोकसभा में वह मावेलीकारा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए।

छत्तीसगढ़ के सांसदों ने भी ली शपथ

पहले दिन संसद में कोरबा की नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, रायपुर सांसद सुनील सोनी, दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित छत्तीसगढ़ के सांसदों ने भी शपथ ली। महंत ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि मैं ज्योत्सना चरण दास महंत जो कोरबा लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुई हूं, ईश्वर की शपथ लेती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News