संसद सत्र: राज्यसभा में विदेश मंत्री ने ऑपरेशन गंगा पर दिया अबतक का अपडेट, बोले- सभी ने की मदद
संसद के बजट सत्र में विदेश मंत्री एस जे शंकर (EAM S Jaishankar) ने राज्यसभा (Rajyasabha) में दी। उन्होंने बताया कि अभी तक ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें संचालित की गई हैं।;
रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के दौरान भारत सरकार के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) को लेकर अब तक की अपडेट संसद के बजट सत्र में विदेश मंत्री एस जे शंकर (EAM S Jaishankar) ने राज्यसभा (Rajyasabha) में दी। उन्होंने बताया कि अभी तक ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें संचालित की गई हैं।
राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन गंगा पर सदन को अपडेट देते हुए बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत युद्धग्रस्त देश में फंसे 22 हजार से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान 90 फ्लाइट्स ने उड़ान भरीं। इसमें 76 नागरिक फ्लाइन और 14 भारतीय वायुसेना की थी। छात्रों की वापसी यूक्रेन के अलावा रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया से भी हुई।
विदेश मंत्री ने राज्यसभा में भारतीयों को युद्धग्रस्त यूक्रेन की यूक्रेन और उसकी सीमाओं से सुरक्षित निकासी के मुद्दों पर अपना बयान दिया है। गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग साढ़े 22 हजार भारतीय लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा शुरू किया और जो इस संघर्ष की स्थिति के दौरान किए गए सबसे कठिन अभियानों में से एक था। इस ऑपरेशन में एयरफोर्स ने पूरी मदद की। इसके अलावा देश की कई निजी एयरलाइंस ने भी मदद की। ऑपरेशन को लेकर पीएम ने हर दिन समीक्षा बैठक की। हमने 24 घंटे और 7 दिन मांगे पर निगरानी की। विदेश मंत्रालय के अलावा कई अन्य मंत्रालयों ने भी पूरी मदद की।