Parliament Special Session: खड़गे ने जी-20 को कहा जी-2, सभापति ने किया करेक्ट, खड़गे बोले- जीरो कमल से छिप गया
Parliament Special Session: आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र पर तंज कसते हुए जी-20 को जी-2 कहा। इससे सदन में बवाल हो गया।;
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संसद की पुरानी बिल्डिंग में चली है। पुरानी बिल्डिंग में चलने वाली सत्र का आज आखिरी दिन था। अब कल विशेष सत्र संसद की नई बिल्डिंग में चलेगी। आज की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी-20 का जिक्र करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। खड़गे ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए जी-20 को जी-2 बताया, इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि जी-2 नहीं जी-20 है। सभापति के जवाब में खड़गे ने सदन में कहा कि जीरो कमल से ढका हुआ है।
'मेहरबानी करने जी-20 का मजाक मत बनाइए'
बता दें कि खड़गे ने सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारी और महंगाई पर बोलने के बजाय जी-2 के बारे में बात करने पर व्यस्त है। इसी पर सभापति ने उन्हें टोकते हुए करेक्ट किया और कहा कि जी-2 नहीं जी-20 होता है। खड़गे ने आगे कहा कि जी-20 को लेकर जो विज्ञापन है, उसमें G-20 की जगह G2 ही दिखता है, क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढक गया है। वहीं, खड़गे के बयान पर राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मेहरबानी करके जी-20 का मजाक मत बनाइए। यह काफी बड़ा ग्रुप है। उन्होंने आगे कहा कि शायद हमारे नेता विपक्ष को केवल 2G ही दिखते हैं।
कांग्रेस ने राष्ट्र के लिए एक सशक्त ढांचा तैयार- खड़गे
इससे पहले खड़गे ने सदन में कहा कि बुनियाद के अंदर जो मजबूत पत्थर जातें हैं, वो दिखते नहीं और जब दीवार पर आप नाम लगाते हैं, वो ही दिखते हैं। ऐसा ही काम कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की नींव, देश के संविधान की बुनियाद रखी। कांग्रेस की नसों में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, समानता, न्याय और मानवीय गरिमा समाया हुआ है। इसलिए संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान दिया है, वही हमें आज भी एक बनाए हुए है। उसी ने राष्ट्र के लिए एक सशक्त ढांचा तैयार किया।
ये भी पढ़ें...Parliament Special Session: पीएम मोदी ने शाम 6:30 बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा